7 बातें जो आपको पता होनी चाहिए! अपना खुद का व्यवसाय सफल करने के लिए

यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है I आइए जानते हैं

1. ऐसा व्यापार (Business) चुने जो हमारी योग्यता के अनुरूप हो :

एक व्यक्ति हर काम को अच्छी तरह नहीं कर सकता, परंतु कुछ ना कुछ ऐसा काम जरूर हैं जिनको वह दूसरों से बेहतर कर सकता है I मित्रों रिश्तेदारों को देखकर व्यापार का चुनाव कभी भी करें I आपको अपनी पढ़ाई,  Qualification, तकनीकी कौशल, अनुभव आदि के अनुरूप व्यापार का चुनाव करना चाहिए तथा कार्य करना चाहिए

2. व्यापार से संबंधित सभी Registrations जरूर करवा ले :

हर बिजनेस के लिए कुछ रजिस्ट्रेशन करवाने अति आवश्यक है जैसे GST आदि और कुछ विशेष Registration किसी विशेष तरह के व्यापार के लिए जरूरी होते हैं जैसे फूड बिजनेस के लिए FSSAI रजिस्ट्रेशन प्रॉपर्टी के कार्य के लिए RERA रजिस्ट्रेशन I अतः व्यापार से संबंधित सभी जरूरी Registrations, लाइसेंस आदि  अवश्य करवा लें जिससे भविष्य में आपको कोई दिक्कत हो I



3. व्यापार शुरू करने के निर्णय पर मजबूती से कायम रहे बार-बार बदले:


दुसरो की सुनकर व्यापार शुरू करने के निर्णय बदले I नया व्यापार शुरू करने के बाद शुरुआत में कुछ अड़चनें भी आती हैं I हमें अपने निर्णय पर अड़े रहना चाहिए बार-बार नया बिजनेस शुरू करने की नहीं सोचना चाहिए I



4. सरकारी स्कीमों को जाने उनको उनको प्राप्त करे :


केंद्र सरकार और राज्य सरकारे अपने विभिन्न मंत्रालयों के माध्यम से व्यापार को प्रमोट करने के लिए कुछ लाभ जिसमें सब्सिडी Concession आदि होते हैं, देती है I हमें उनके बारे में जान कर उनको लेने का प्रयास करना चाहिए, इससे हमारे व्यापार को फायदा होगा



5. अपने व्यापार में फाइनेंस (पूंजी) का प्रबंधन अच्छे से करें:


व्यापार की वर्तमान भविष्य की फाइनेंशियल जरूरतों का सही आकलन उसका अच्छा प्रबंधन व्यापारिक सफलता के लिए अति आवश्यक है I अधिकतर व्यापार फाइनेंस की कमी के कारण सफल नहीं हो पाते, इसीलिए समस्त साधनों चाहे वह स्वयं की पूंजी हो या Loans से ली पूंजी, सोच समझकर प्रबंधन करें I



6. बिजनेस Ethics का पूर्णतया पालन करें:


यदि हम व्यापार के नियमों का पालन करेंगे तथा बिजनेस में Ethics का पूर्णतया पालन करेंगे, तो आज नहीं तो कल हम सफलता को प्राप्त करेंगे I ग्राहकों के साथ अच्छा व्यवहार, सरकारी कानूनों-नियमों का पूरा पालन, टैक्स की चोरी को करना तथा पर्यावरण का संरक्षण आदि कुछ उदाहरण है I



7. अपने बिजनेस की ब्रांड वैल्यू को बनाएं:

आपको पहले दिन से ही अपने बिजनेस की वैल्यू को ब्रांड के तौर पर बनाना होगा I इसके लिए मेरा  सुझाव होगा कि आप अपने ब्रांड  को ट्रेडमार्क कानून के अंतर्गत Register अवश्य करवाएं, ऐसा करने से कोई दूसरा व्यक्ति आपकी ब्रांड के नाम से  बिजनेस नहीं कर पाएगा तथा आप अपनी Goodwill को भविष्य में encash कर पाएंगे I 


यदि हम ऊपर दी गई बातों का ध्यान रखते हैं तो अवश्य ही व्यापार में सफलता मिलेगी


7 बातें जो आपको पता होनी चाहिए! अपना खुद का व्यवसाय सफल करने के लिए

यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है I आइए जानते हैं :  1. ऐसा व्यापा...