धन को Attract कैसे करें???



हम खुश रहते हैं यदि धन का आना जाना हमारे जीवन में सुचारू रूप से चलता हैधन की उपलब्धता हमें आत्मविश्वास तथा मजबूत बनाती है!

 धन को attract करने के लिए उसकी लगातार उपलब्धता के लिए यह करें:

  • धन की आलोचना कभी भी ना करें (Never Ever Criticise Money): हम जिस चीज की आलोचना करते हैं वह हमसे दूरी बना लेती हैI “मैं कभी भी किसी की परवाह नहीं करता” “बेईमान लोग ही पैसा वाले होते है” आदि कुछ उदाहरण हैI धन की आलोचना से धन बीमारियों, Repairs, दुर्घटनाओं और  व्यापारिक घाटों  के के रूप में हमसे दूर चला जाएगाI

  • दूसरों की अमीरी को देखकर चिढ़ने के बजाय खुश हो: यदि हमारा कोई मित्र या रिश्तेदार अमीर है तथा सुख सुविधाओं से संपन्न है तो उसके पैसों को देख कर हमें खुश होना चाहिएI इससे धन-वैभव हमसे खुश होगा तथा वह हमारे जीवन में भी आएगाI उसके पैसों से चिढ़कर हम कभी भी अमीर नहीं बन पाएंगेI

  • हमेशा धन की इज्जत करें: एक रुपए के सिक्के की भी उतनी ही Respect करें जितनी 2000 रुपये के नोट कीI किसी को भी पेमेंट करते वक्त पैसा खुशी से दे, इससे आपका धन कई गुना बढ़ कर आपके पास वापस आएगाI

  • अपने धन का कुछ हिस्सा दान करें: अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गरीबों, मजबूर लोगों बच्चों आदि की भलाई में लगाएंI संसार के सबसे अमीर व्यक्ति भी अपनी धन-दौलत भलाई के कार्यों में लगाते हैं, इससे हमारे जीवन में धन आता रहेगाI

  • धन प्रबन्धन के बारे में अपनी नॉलेज बढ़ाएं: धन को हासिल करने के लिए जरूरी है कि आपके पास धन के मामलों की पूरी नॉलेज होI धन के बारे में जानने के लिए अच्छी किताबें पढ़ें या वर्कशॉप सेमिनार में शामिल होआप मोबाइल से अच्छे ब्लॉग पढ़ें, इससे आपका धन-प्रबंधन अच्छा बनेगाI 

आप जीवन में कभी भी धन की कमी महसूस नहीं करेंगेI यदि आपके कुछ सुझाव हैं या आप कुछ जानना चाहते हैं तो अपने प्रशन कमेंट द्वारा बता सकते हैंI

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

We will be happy to recieve a good feedback

7 बातें जो आपको पता होनी चाहिए! अपना खुद का व्यवसाय सफल करने के लिए

यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है I आइए जानते हैं :  1. ऐसा व्यापा...