4 तरीके जो आपके परिवार की आय (Income) को बढ़ा सकते हैं

क्या आप अपनी पारिवारिक आय (FAMILY INCOME) को बढ़ाना चाहते हैं? 

यदि हां, तो क्या जानना चाहेंगे कैसे?
 
यदि आप SERIOUS हैं तो मेरे इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़ें, जिससे INCOME बढ़ाने में आपको मदद मिल सके|

हमारे खर्चो में तो लगातार बढ़ोतरी हो रही है, परंतु आय के हमारे साधनों-संसाधनों में भारी कमी आई है| संसार में आय को बढ़ाने के 4 तरीके हैं: 

तरीका नंबर 1-अपने कार्यों को पैसे के लिए करना शुरू करें (Start Monetising Your Work):

यदि आप अपनी दिनचर्या पर नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि हम अपने 40-50% कार्य बिना किसी कमाई के करते हैं|
हमारे काम बिना किसी आमदनी के व्यर्थ चले जाते हैं| 
हमें दूसरों की मदद करने की आदत है जिससे हमारी ऊर्जा तथा समय बिना किसी आय के व्यर्थ चले जाते हैं| 
लोग हमारी सेवाओं का प्रयोग अपने बिजली बिल भरवाने, बैंक की पासबुक पूरी करवाने या बच्चों को पढ़ाने जैसे कार्यों में करते हैं| 

क्या इन कार्यों से हमें कोई कमाई होती है या हम मदद के नाम पर अपनी उर्जा बेकार ही गवा देते हैं|

मैं यह नहीं कहना चाहता कि हमें दूसरों की मदद नहीं करनी चाहिए| हमें निश्चित रूप से जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए, लेकिन यदि मदद मांगने वाला कोई गरीब, विकलांग या वरिष्ठ नागरिक है| 

किसी को हमारी मदद की जरूरत है भी या नहीं, इसका ध्यान पूर्वक निर्णय लेने की जरूरत है| क्योंकि हमारा समय अमूल्य है, अपना समय हम उन कार्यों में लगा सकते हैं, जिसको करने में हम सक्षम हैं तथा जिससे हमें कुछ पैसे की प्राप्ति हो सकती है| 

यदि आप लोगों की मदद करना चाहते भी हैं, तो भी मदद के साथ-साथ कुछ फायदे भी ले सकते हैं| 

1. जब आप लोगों के बिल ऑनलाइन भरे तो उपलब्ध डिस्काउंट्स या कैशबैक का भी ध्यान रखें| आप Discount Coupons को ढूंढ कर कुछ कमाई कर सकते हैं| 
2. यदि आप अपने जानने वालों को किसी FMCG या इलेक्ट्रॉनिक Items को खरीदने में मदद कर रहे हैं, तो Sellers से अच्छे संबंध बनाएं | आप उनसे Promotional Gifts की अपेक्षा भी कर सकते हैं| क्योंकि आपने इन Sellers की सेल बढ़ाने में मदद की है, इसीलिए यह लोग आपको मान-सम्मान व Gifts अवश्य देना चाहेंगे| 
3.यदि आप एक गरीब बच्चे को पढ़ा कर उसकी मदद कर रहे हैं, तो ट्यूशन क्लास शुरु कर सकते हैं इससे अन्य बच्चों को पढ़ाने से आपकी आय में कुछ बढ़ोतरी मिलेगी|

आय बढ़ाने के कुछ और तरीके भी हो सकते हैं, बस आपको ध्यान देने की जरूरत है| यदि आप अधिकतर कार्यों को पैसे कमाने में लगाएंगे, तो आप पाएंगे कि आपकी आय काफी हद तक बढ़ गई है|


तरीका नंबर 2-अपने काम के घंटों को बढ़ाएं (Increase your Working Time):

बचपन से ही हमारे माता-पिता ने हमें समझाया है कि ज्यादा मेहनत मतलब ज्यादा पैसा| यदि हम अपने काम करने के समय को बढ़ा देंगे, तो हमें अधिक आमदनी होगी| 

1. हम अपने काम की शुरुआत सुबह जल्दी उठकर कर सकते हैं, रविवार को भी कुछ समय काम कर सकते हैं| 
2. रूटीन नौकरी के बाद किसी Part-Time नौकरी को या बिजनेस को भी शुरू कर सकते हैं| आईटी वाले दिन में नौकरी के बाद रात को अपने पार्ट टाइम काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं| 
3. आजकल तो आप अनेकों ऐसे कार्य फ्रीलांसर के तौर पर कर सकते हैं जिसको आप करने में सक्षम हैं| 

परंतु ध्यान दें, हमारी शारीरिक क्षमता सीमित होती है, हमें नींद तथा आराम की भी जरूरत होती है| एक सीमा से अधिक कार्य करने से हमारी सेहत व स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है| अपने स्वास्थ्य, क्षमता तथा उम्र को देखते हुए ही हमें कार्य करना चाहिए| काम में ज्यादा समय निश्चित रूप से आप की परिवार की आय को बढ़ाएगा|


तरीका नंबर 3- नए-नए कौशल सीखे तथा अपनी योग्यताओं का विकास करें (Learn and Update New Skills):

क्या आप बता सकते हैं कि क्यों एक हवाई जहाज का ड्राइवर (पायलट) एक कार चलाने वाले ड्राइवर से अधिक कमाता है?

क्यों एक डॉक्टर किसी नीम-हकीम से अधिक व एक न्यूरोसर्जन किसी सामान्य डॉक्टर से अधिक कमाता है?

क्योंकि हर काम को करने का पारिश्रमिक या Reward अलग-अलग होता है| 

यदि किसी कार्य को करने में अधिक कुशलता व योग्यता की जरूरत होती है, तो उससे मिलने वाला पारिश्रमिक भी अधिक होता है| अधिक आय के लिए हमें अधिक से अधिक ज्ञान, अधिक विवेक, विशेषज्ञता, तकनीकी कौशल को प्राप्त करने की जरूरत है| हमें अपनी योग्यताओं को लगातार बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए| 

मान लीजिए हम एक दुकानदार हैं तो Ecommerce या Digital Marketing या Online Selling के तरीके सीख सकते हैं, जो हमारी बिक्री और हमारे लाभ में कई गुना बढ़ोतरी दे सकते हैं| 

यदि आप एक अकाउंटेंट हैं तो प्रोजेक्ट रिपोर्ट को तैयार करने का ज्ञान हासिल कर सकते हैं और अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं|

एक लेखक के रूप में मैंने हमेशा व्याकरण, पढ़ने के तरीके, विज्ञापन व तकनीक आदि सीखने में समय लगाया है| 

इन दिनों, नए-नए कामों को सीखना आसान हो गया है| स्मार्टफोन की उपलब्धता तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब पर उपलब्ध वीडियो हमें अपनी योग्यताओं को बढ़ाने में मदद करते हैं| बस हमें अपना कीमती समय नए-नए कामों को सीखने में लगाना है|

ऊपर दिए गए तीन तरीके आपकी व्यक्तिगत प्रयासों के कारण आपकी आय को बढ़ाएंगे, लेकिन हम सबकी कुछ व्यक्तिगत सीमाएं हैं| इस तरीके के द्वारा, हम अपनी व्यक्तिगत क्षमता से अधिक अपनी आय को बढ़ा सकते हैं|

तरीका नंबर 4-अपनी काम करने वाली टीम को बढ़ाएं (Expand Your TEAM)

हमें अपनी कमाने वाली टीम को बड़ा करना होगा| हमारी टीम में हमारे घर के सदस्य भी हो सकते हैं और हमारे पास काम करने वाले कर्मचारी भी हो सकते हैं| 

हमें यह देखना होगा कि हर व्यक्ति हमारी आय में कुछ ना कुछ योगदान दे रहा है| हर व्यक्ति अपनी आय को बढ़ाने के लिए काम करता है लेकिन साथ-साथ हमें यह भी सुनिश्चित करना है की वह हमें भी कुछ कमाई दे रहा है| 

हम अपने परिवार के सदस्यों को उनकी योग्यताओं को पहचानने तथा उस कौशल को सीख कर उसका उचित प्रयोग करके कमाई करने में मदद करनी होगी| मैं उसी कौशल पर एक छोटा सा व्यवसाय शुरू करने की भी सलाह देता हूं| 

जैसे यदि मेरे घर में मेरी पत्नी एक अच्छी सिलाई-बुनाई-कढ़ाई का कौशल रखती है तो मैं उसे गारमेंट बिजनेस की राय भी दे सकता हूं| ऐसा ही हम अपने बच्चों के साथ भी कर सकते हैं| इन सब चीजों को करने से हमारे परिवार में खुशहाली भी आएगी|



4 तरीकों में से किसी एक पर भी काम करना निश्चित रूप से आप की आय में वृद्धि करेगा लेकिन मैं आपको सभी 4 तरीकों पर अपना ध्यान लगाने का सुझाव देता हूं| मैं आपको बताना चाहता हूं की आय को बढ़ाने के केवल यही 4 तरीके हैं| यदि आप मुझे गलत साबित करते हैं तो मैं इसकी सराहना करूंगा| 

Income को बढ़ाने के बारे में यदि आपके पास कोई उपयोगी जानकारी है तो कृपया इस पोस्ट पर Comment करके साझा करें|

अधिक पैसा आपके लिए अधिक खुशियां लाएगा और आपको खुश देखकर मैं भी खुशी महसूस करूंगा| तो बस आज ही शुरुआत करें और इन 4 तरीकों को अपने जीवन में लागू करें|

कुछ लोग सोचते हैं, आय बढ़ाने से बेहतर है अपने खर्चों में कटौती करना| लोग यहां तक कहते हैं कि ज्यादा income कमाना हमारे नियंत्रण में नहीं होता, निश्चित रूप से यह धन के अच्छे प्रबंधन के लिए एक सही तरीका भी हो सकता है|

मेरी राय में हमारे खर्चों पर हमारा अधिक नियंत्रण नहीं होता, जैसे कि डॉक्टर और अस्पताल के चिकित्सा खर्च क्योंकि हम अपने जीवन में होने वाली घटनाओं व खर्चों का अनुमान नहीं लगा सकते हैं| ऐसे खर्चे हमारी सारी योजनाओं पर पानी फेर सकते हैं| इसलिए हमें अपने खर्चों के साथ-साथ आय पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए जिससे धन की जो समस्याएं है, खत्म हो जाए|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

We will be happy to recieve a good feedback

7 बातें जो आपको पता होनी चाहिए! अपना खुद का व्यवसाय सफल करने के लिए

यदि आप कोई नया व्यापार शुरू करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है I आइए जानते हैं :  1. ऐसा व्यापा...